उदयपुर। MIT स्कूल ऑफ गवर्नमेंट, पूणे की ओर से गत दिनों आयोजित द्वितीय भारतीय छात्र संसद में उदयपुर के बी. एन. इंस्टीट्यूट की ओर से एसोसिएट प्रोफेसर कमलसिंह राठौड़ के नेतृत्व मे तीन विद्यार्थियों कृष्ण भट्ट, हिना काकडि़या और सुश्री प्रिया काकडि़या ने भाग लिया। इसमें पाकिस्तासन, अफगानिस्तातन, यूके से करीब सात हजार से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसका विषय “लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रेरित युवा” था। उद्घाटन युवा मामलों के मंत्री अजय माकन ने किया।
राठौड़ ने बताया कि इसमें 9 संकल्प् किए गए जिनमें भ्रष्टाबचार उन्मू्लन, राजनीति में युवाओं से आने का आह्वान किया गया। वक्ता ओं ने कहा कि राजनीति आज इस कदर गंदी हो गई है कि कोई भी इसमें आना नहीं चाहता। युवाओं को आगे आकर राजनीति में भी सुधार करना चाहिए। इसमें अभिनेत्री और बाल फिल्म सोसायटी की अध्ययक्ष नंदिता दास, ब्रिटेन राष्ट्रीय छात्रसंघ के अध्यीक्ष लायम बर्न्सल, सैम पित्रोदा, डॉ. रघुनाथ माशेलकर आदि ने छात्रों को संबोधित किया.
तीन दिनों में विभिन्नि मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ जिसमें श्री श्री रविशंकर (आध्यात्मिक), कपिल देव (खेल), शशि थरूर (राजनीति), जी विट्ठल राव (कवि रिफॉर्मर गदर – सामाजिक), आर. के. पचौरी (पर्यावरण कार्यकर्ता), एन.आर. नारायण मूर्ति (व्यवसाय) अनुराग सिंह ठाकुर (राजनीति), अनु आगा (व्यवसाय), अर्नाब गोस्वामी (पत्रकारिता), दलाई लामा (आध्यात्मिकता), शैलेश राव (भारत व्यापार – याहू), मनोज जोशी, महेश मांजरेकर, डॉ. विजय भाटकर (विज्ञान और प्रौद्योगिकी) आदि ने विचार व्यक्त किए।
विदाई समारोह में एमआईटी-एसओजी के कार्यकारी अध्यक्ष तुषार गांधी, दूरदर्शन के महानिदेशक शरण आदि ने संबोधित किया।