
udaipur. मस्तान बाबा उर्स के दूसरे दिन जायरीनों का आना जारी रहा। दूर-दूर से आये जायरीनों ने यहां चादर शरीफ चढ़ाई और देश में अमन-चैन की दुआएं की। शाम को कव्वालियों का दौर चला। मेले से इस माहौल में जायरीनों के मनोरंजन के लिए डोलर, चकरी भी लगाई गई है।
hindi news
udaipur news