udaipur. रोजगार विभाग एवं राजस्थान विद्यापीठ के संयुक्त तत्वावधान में मार्गदर्शन कार्यशाला में सेना के विभिन्न अवसरों की जानकारी प्राप्त करने के लिए 500 से अधिक युवा अपने अभिभावकों सहित श्रमजीवी महाविद्यालय के गोल्डन जुबली सेमीनार हॉल में जुटे। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोधपुर स्थित सेना के शाखा भर्ती कार्यालय के प्रभारी कर्नल प्रबल प्रतापसिंह ने प्रजेन्टेशन के साथ युवाओं के विभिन्न प्रश्नों का उत्तर दिया तथा रोचक जानकारी के साथ सेना के प्रवेश के विभिन्न रास्तों पर बेरोजगारों का ध्यान आकृर्षित किया। सेना की ओर से मार्गदर्शक प्रदर्शनी आयोजित की गई।
मुख्य अतिथि जिला सैनिक अधिकारी कर्नल डी. एन. शर्मा ने बताया कि सेना अपने कार्मिक के साथ अभिभावक जैसा व्यवहार करती है। उन्होंने बताया कि जिन्दगी के साथ भी एवं जिन्दगी के बाद भी सम्पूर्ण केरियर के रुप में सेना हर कदम पर अपने रंगरुट सहित अफसरों का साथ देती हैं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो.हेमेन्द्र चण्डालिया ने अंग्रेजी भाषा एवं संचार कुशलता को सफलता के लिए महत्वपूर्ण बताया। कॉलेज के डीन प्रो.सी.पी. अग्रवाल ने साक्षात्कार की महत्ता बताई।
जिला रोजगार अधिकारी धनपतसिंह ने बताया कि मेवाड में सेना एवं बीएसएफ की भर्ती हेतु रैली आयोजित की जाएगी तथा उससे पूर्व कार्यशालाएं आयोजित कर युवाओं को सफलता के लिए प्रेरित किया जाएगा।
hindi news
udaipur news