उदयपुर. राष्ट्रगान की धुन के साथ ध्वजारोहण,कदम से कदम मिलाकर कदमताल करती परेड, विभिन्न राज्यों की रंग-बिरंगी वेषभूषा में सजे संवरे बालक-बालिकाओं द्वारा देशभक्ति गीत के साथ सामूहिक नृत्य तथा राजस्थान सरकार के फ्लेगशिप कार्यक्रमों की विकासपरक सजी-धजी झांकियों के आकर्षक प्रदर्शन से उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में आज आयोजित गंणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति के रंगों से रंग गया।
मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री तथा जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्चपास्ट की सलामी ली। परेड का नेतृत्व आर.आई.भंवरसिंह राठौड ने किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बी. आर. भाटी ने जनता के नाम महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन किया।
मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों मे उल्लेखनीय सेवाओं एवं उपलब्धियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से 33 प्रतिभाओं को सम्मानित किया। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक गणेशलाल मीणा को भी उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में स्कूली बालक-बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम, सामूहिक नृत्य के आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
मालविया ने आजादी के वीर सपूतों, शहीदों एवं सैनानियों को याद करते हुए कहा कि कृषि, चिकित्सा, शिक्षा के साथ-साथ सामजिक सेवाओं के क्षेत्र में सकारात्मक सोच और नई तकनीक अपना कर प्रदेश को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में आम जन की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है। समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बालविकास, नगर विकास प्रन्यास, जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा, सहकारी समितियां, जिला निर्वाचन कार्यालय एवं क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, पंचायती समिति बडगांव, सर्वशिक्षा अभियान, पंचायत समिति गिर्वा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा जिला प्रशासन की गतिमान प्रशासन की झांकियां निकाली गई।
झांकियों में सरकार के प्रमुख फ्लेगशिप कार्यक्रम मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, राजस्थान जननी-शिशु सुरक्षा योजना, अफोर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी के साथ-साथ विभागीय योजनाओं पर झांकियों का सजीव प्रदर्शन किया गया।
झांकियों में प्रथम स्थान पंचायत समिति गिर्वा, द्वितीय जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा तथा शिक्षा विभाग की झांकी तथा तृतीय स्थान बडगांव पंचायत समिति की झांकी को मिला। परेड प्रदर्शन में एनसीसी सीनियर एयरविंग को प्रथम, एनसीसी सीनियर विंग नेवल को द्वितीय एवं एनसीसी सीनियर विंग गल्र्स को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। झांकियों एवं परेड के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह का आखो देखा हाल का प्रसारण पार्वती कोटिया, जितेन्द्र भट्ट एवं राजेन्द्र सेन द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।
समारोह में उदयपुर सांसद रघुवीर सिंह मीणा, जिला प्रमुख मधु मेहता, नगर परिषद सभापति रजनी डांगी, कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष मोडसिंह, स्वतंत्रता सैनानी करणसिंह सुराणा, मनोहरलाल औदीच्य, समाजसेवी नीलिमा सुखाडिया, दिलीप सुखाडिया, पुलिस महानिरीक्षक गोविन्द गुप्ता, जिला कलक्टर हेमन्त गेरा सहित कई जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी बडी संख्या में उपस्थित थे। समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से राष्ट्रीय युवा एकता शिविर में आए 150 नवयुवक प्रतिभागी भी अपने प्रदेश की संस्कृति के साथ मौजूद थे। समारोह के पश्चात मुख्य अतिथि के साथ सभी ने चित्र खिचवाया।
जिला कलक्टर ने किया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर संभागीय आयुक्त कार्यालय पर कार्यवाहक संभागीय आयुक्त के रुप में तथा जिला कलेक्टे्रट कार्यालय में जिला कलक्टर हेमन्त कुमार गेरा ने ध्वजारोहण किया। जिले में समस्त केन्द्र एवं राज्य सरकार के कार्यालयों, संस्थानों, शिक्षण संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में भी ध्वजारोहण के कार्यक्रम हुए।