गांधीगिरी का दूसरा शुक्रवार
udaipur. छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले शहर के दर्जनों छात्रों ने सिटी स्टेशन से कोर्ट चौराहा तक प्रस्तावित फ्लाई ओवर निर्माण के प्रति तत्परता दिखाने की अपनी गांधीगिरी के तहत यूआईटी के चेयरमैन रूप कुमार खुराना से मुलाकात कर शहरवासियों की भावनाओं से अवगत कराया।
सु.वि.वि. पूर्व अध्यक्ष दिलीप जोशी एवं सीएसएस संयोजक सूर्यप्रकाश सुहालका के नेतृत्व में दीपक मेघवाल, गौतम कुमावत, दीपक शर्मा, राहुल नागदा, अनिल गारू, विनोद शर्मा आदि युवा यूआईटी आफिस पहुँचे जहां सचिव आर. पी. शर्मा से फ्लाई ओवर के मुद्दे को हल्के में ना लेने हेतु सचेत किया। खुराना के आफिस में ना होने पर सभी युवा उनके निवास पर पहुँचे और फूलों का गुलदस्ता भेंट किया।
उल्लेखनीय है कि २० जनवरी को छात्र संघर्ष समिति ने 60 दिन का अल्टीमेटम दिया है। आठ हफ्तों की गांधीगिरी के दौरान सकारात्मक प्रगति नहीं दिखने पर इसे आंदोलन का स्वरूप दिया जायेगा। खुराना ने युवाओं को आश्वीस्त किया कि उन्होंने इस मुद्दे पर अधिकारियों के साथ बैठक की है।