विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
udaipur. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को दो दिवसीय प्रवास पर उदयपुर आयेंगे। जिला कलक्टर हेमंत गेरा ने बताया कि मुख्यमंत्री राजकीय वायुयान से सुबह 10.30 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे 11.30 बजे राजस्थान साहित्य अकादमी में वृक्षारोपण कर टाउन हॉल स्थित सुखाडि़या रंगमंच पर अकादमी के 55वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
इसके बाद दोपहर 3 बजे सुखाडि़या विवि परिसर में वाणिज्ये भवन का उद्घाटन कर विधि महाविद्यालय के प्रस्तावित छात्रावास का शिलान्यास करेंगे। फिर छात्रसंघ के वार्षिकोत्सव में भाग लेंगे। वे रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।
गहलोत रविवार सुबह 10 बजे हिरणमगरी सेक्टर नंबर 5 में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी भवन का उद्घाटन करेंगे एवं सुबह 11 बजे चित्रकूट नगर (भुवाणा) में एक निजी कार्यक्रम में हिस्साय लेंगे। दोपहर 12 बजे हिरणमगरी सेक्टर 14 में आदिवासी प्रतिभा सम्मान समारोह तथा शाम 5 बजे भूपाल नोबल्स पी.जी.कन्या महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे।
करीब दो करोड के लोकार्पण और शिलान्यास
गहलोत उदयपुर यात्रा के दौरान मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय में एक करोड 85 लाख रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री एक करोड 20 लाख रुपये से निर्मित वाणिज्य भवन का लोकार्पण करेंगे तथा 65 लाख रुपये से बनने वाले विधि महाविद्यालय के छात्रावास का शिलान्यास करेंगे।
इसका निर्माण 1058 वर्गमीटर क्षेत्रफल में किया गया है। भवन के निर्माण से वाणिज्य संकाय के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम तथा स्वपोषित पाठ्यक्रमों का संचालन सुगमतापूर्वक हो सकेगा। इस भवन का निर्माण 15 माह की अवधि में पूर्ण कराया गया। निर्माण कार्य पर एक लाख रुपया विश्वविद्यालय कोष से तथा 20 लाख रुपया विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से व्यय किया गया है।
कार्यक्रम में जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया, खेल राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया, सांसद रघुवीर सिंह मीणा, संसदीय सचिव गजेन्द्रसिंह शक्तावत, विधायक उदयपुर ग्रामीण सज्जन कटारा भी शिरकत करेंगे।