उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान ने ऊंचाईयों को छूआ : मुख्यमंत्री
वाणिज्य भवन का उद्घाटन, छात्रावास का शिलान्यास
udaipur. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी इस सरकार के कार्यकाल में जिस वाणिज्यर भवन का शिलान्यास किया था उसी कार्यकाल में शनिवार को उदघाटन कर प्रसन्निता का अनुभव किया। इसका उन्होंजने जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सरकारी क्षेत्र के साथ निजी क्षेत्रों को बढावा दिया जिससे राजस्थान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में सम्मिलित होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थान खुलने से प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र नई ऊंचाईयां छुएगा।
वे शनिवार को मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित छात्रसंघ के वार्षिकोत्सव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय परिसर में एक करोड 20 लाख रुपये से नवनर्मित वाणिज्य भवन का लोकार्पण तथा 65 लाख रुपये से बनाये जाने वाले विधि महाविद्यालय के छात्रावास का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में पहले छात्रसंघ चुनाव पर रोक थी लेकिन किए गए वायदे के अनुरुप उनकी सरकार बनने के बाद चुनाव होने लगें। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के बाद गठित छात्रसंघ कार्यकारिणी से विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों की समस्याएं सामने आती है जिन्हें सरकार एवं विश्वविद्यालय प्रशासन हरसंभव हल कर रही हैं।
विभिन्न प्रतियोगिताएं : इस अवसर पर विभिन्नप प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें प्रतिभागियों ने प्रस्तुयतियां भी दी। विजेताओं को मुख्यमंत्री ने पुरस्कृत किया। मेहन्दी, रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता, पेन्टिग, फूडफेस्ट क्विज, आशुभाषण, वाद विवाद आदि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्यमंत्री ने स्मृति चिन्ह प्रदान किए।
विनीत का सम्मान : मुख्यमंत्री ने हाल ही रणजी ट्रॉफी पर कब्जा करने वाली राजस्थान टीम के सदस्य रहे उदयपुर के विनित सक्सेना को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षक नवीन नंदवाना एवं डॉ.रईस अहमद की पुस्तकों का विमोचन किया।
प्रारंभ में कुलपति आई.वी.त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री सहित अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि इस भवन के निर्माण से वाणिज्य संकाय के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम तथा स्वपोषित पाठ्यक्रमों का संचालन सुगमतापूर्वक होगा। भवन का निर्माण 15 माह की अवधि में पूर्ण कराया गया।
विधि महाविद्यालय के बनाए जाने वाले छात्रावास का निर्माण 800 वर्गमीटर क्षेत्रफल में किया जाएगा जिस पर 65 लाख रुपये व्यय होंगे। इसमें से 32.50 लाख रुपये राज्य सरकार की ओर से, 19.50 लाख रुपये विश्वविद्यालय कोष से तथा 13 लाख रुपये नगर परिषद उदयपुर के माध्यम से व्यय किए जायेंगे। छात्रावास निर्माण का कार्य 9 माह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया हैं।
कार्यक्रम को खेल राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया एवं सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया, जिला प्रमुख मधु मेहता सहित गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। अंत में विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष परमवीर सिंह चुण्डावत ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन सूर्यप्रकाश सुहालका ने किया।