udaipur. सिंघवी धनरूपजी देवजी एण्ड कम्पनी मुंबई की ओर से आयोजित दो दिवसीय डायमण्ड ज्वैलरी प्रदर्शनी आज आर. के. मॉल में प्रारम्भ हुई। प्रदर्शनी का उद्घाटन समाजसेविका मणि अग्रवाल ने किया। कम्पनी के आनन्द रानावत ने बताया कि इस प्रदर्शनी में प्रीशियस व सेमी प्रीशियस स्टोन से जुड़ी हुई डायमण्ड ज्वैलरी देखते ही बन रही है। प्राकृतिक रंगो से युक्त उक्त ज्वैलरी महिलाओं को आकर्षक बनाने के लिये पर्याप्त है।
मुबंई में गत 105 वर्षों से उक्त फर्म मुबंई में व्यवसाय कर रही है। श्वेता मोदी ने बताया कि रिंग, ब्रेसलेट, नेकलैस,हेवी सेट,चोकर आदि ज्वैलरी में मानिक, पन्ना,हीरा आदि डायमण्ड का भरपूर उपयोग किया गया है। प्रदर्शनी को देखने के लिये महिलाओं की भीड़ लगी हुई है।
केप्शन: दो दिवसीय डायमण्ड ज्वैलरी प्रदर्शनी का उद्घाटन करती श्रीमती मणि अग्रवाल।