‘महिला सशक्तीकरण : इक्कीसवीं सदी की एक चुनौती’ राष्ट्रीय सेमीनार शुरू
महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त करना होगा : शिक्षामंत्री
udaipur. शिक्षामंत्री बृज किशोर शर्मा ने कहा कि शिक्षा को सुदृढ करने के लिए अगले शैक्षिक सत्र तक सरकार 84 हजार अध्यापकों की भर्ती करेगी। इसके अलावा 15 हजार तृतीय श्रेणी अध्यापकों की भर्ती भी शीघ्र की जाएगी। वे शनिवार को उदयपुर के राजस्थान महिला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में ‘महिला सशक्ती करण : इक्कीसवीं सदी की एक चुनौती’ विषयक राष्ट्रीय सेमीनार के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
सेमीनार में राजस्थान साहित गुजरात, कर्नाटक, उडीसा, छत्तीसगढ, महाराष्ट्र एवं दिल्ली के 150 से अधिक प्रतिभागी 175 आलेख प्रस्तुत कर रहे हैं। शर्मा ने कहा कि दुनिया की तीसरी महाशक्ति भारत राष्ट्र को पहले स्थान पर लाने के लिये हमें पुरूष एवं महिलाओं में भेदभाव मिटाकर महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त करना होगा। राज्य सरकार महिलाओं को हर क्षेत्र में सशक्त करने के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जहां महिलाओं का सम्मान होता है वहीं भगवान वास करते है। आज आवश्यकता इस बात की है कि पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को बराबर का दर्जा मिले और उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक रुप से विकसित होने के प्रर्याप्त अवसर उपलब्ध हो।
उन्होंने सेमीनार के उद्देश्यों पर कहा कि सेमीनार में भाग ले रहे देश के कोने-कोने से आए प्रतिभागी 21 वीं सदी की एक चुनौती विषय पर गहन विचार मंथन करेंगे और प्राप्त होने वाले अच्छे सुझावों को सरकार भी अपनी नीतियों में सम्मिलित करेगी।
अध्यक्षता करते हुए उदयपुर सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने कहा कि आज के युग में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है। आज कई महत्वपूर्ण पदों पर महिलाएं अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने पुरुष प्रधान समाज में लगातार गिर रहे लिगांनुपात पर चिन्ता जताते हुए कहा कि सभी को समन्वित प्रयासों से बेटियों को बचाना होगा। उन्होंने कहा कि सेमीनार में होने वाले गहन विचार मंथन के पश्चात् आने वाले सुझावों से समाज में महिला सशक्तिकरण के लिए जागरुकता आयेगी।
विशिष्ट अतिथि राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि हाडीरानी एवं भक्तिमयी मीरां की इस धरा पर महिला सशक्तिकरण के लिए हो रही इस सेमीनार से अच्छे परिणाम सामने आयेंगे।
प्राचार्य डॉ. प्रभा वाजपेयी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सेमिनार के उद्देश्यों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर दो दिवसीय सेमीनार का विधिवत शुभारंभ किया। सेमिनार में पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, संयोजक डॉ.बी.एम.दाधीच, डॉ.एस.एस.पारख सहित कई जाने-माने शिक्षाविद् तथा देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागी उपस्थित थे।