प्रोफेसर आलम चर्चा के लिए जाएंगे दिल्ली
udaipur. शहर के यातायात को सुदृढ़ करने की दृष्टि से नई दिल्ली में 9-10 फरवरी को प्रस्तावित यूजर ग्रुप मीटिंग में सनराइज कॉलेज के सिविल डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर तनवीर आलम हिस्सा लेंगे। मीटिंग का आयोजन जर्मनी की ट्रांसपोर्टेशन प्लानिंग सॉफ्टवेयर बनाने वाली प्रख्यात कम्पनी पीटीवी विजन की ओर से किया जा रहा है। इसके तहत दुबई, साउथ अफ्रीका और जर्मनी सहित देश-विदेश के ख्यातनाम इंजीनियर व अधिकारी हिस्सा लेंगे।
ग्रुप के चेयरमैन हरीश राजानी ने बताया कि उदयपुर की ट्रांसपोर्टेशन प्लानिंग बहुत जरूरी हो गई है। विकसित देशों के लिए बनाए गए सॉफ्टवेयर का उपयोग अपने देश में करने के तरीकों पर चर्चा के लिए प्रो. आलम को आमंत्रित किया गया है। प्रो. आलम इस सॉफ्टवेयर की अपने शहर में उपयोगिता पर बातचीत करने के लिए मीटिंग में हिस्सा ले रहे हैं। यह सनराइज कॉलेज की ओर से शहर के लिए मॉडल तैयार करने की दिशा में एक कदम है। इससे पूर्व भी कॉलेज की ओर से उदयपुर में एक विशाल सेमिनार का आयोजन किया गया था जिसमें खड़गपुर आईआईटी सहित कई विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया था।
राजानी ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि इस मीटिंग में बातचीत कर चर्चा के जरिये शहर के लिए एक मॉडल तैयार किया जाए जो उदयपुर की अगले 20 वर्षों की यातायात प्लारनिंग सुनिश्चित कर सके।