udaipur. ग्रामीण इलाकों में विवाह के बाद गंगोज भरने का प्रचलन आज भी यथावत है। इसी के तहत सोमवार को निकटवर्ती गांव थूर के पास डांगियों की हुन्दर गांव के पटेल समाज के एक परिवार में गंगोज भरे गए।
इसके तहत पथवारी माता से गांव की अमूमन सभी महिलाएं सिर पर कलश उठाती हैं और वहां से वापस घर पहुंचते हैं। सभी समाजों की सैकड़ों महिलाओं ने गंगोज में कलश लिए। यह आयोजन लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा। इतनी संख्याक में एक साथ महिलाओं का कलश लेना चर्चा में रहा।