प्रेम की अभिव्यक्ति करें, प्रदर्शन नहीं
udaipur. वेलेन्टाइन डे पर मंगलवार को जहां हिन्दूवादी संगठनों ने विरोध जताते हुए शहर में रैली निकाली और कार्ड्स, गिफ्ट शॉप्स बंद कराई वहीं बजरंग सेना मेवाड़ की ओर से इसे ढोला मारू दिवस के रूप में मनाया गया। शहर में विरोधी युवाओं ने बाइक पर रैली निकालकर विरोध जताया।
कार्ड गिफ्ट शॉप्स भी बंद करा दी। इनकी निगाहें युवाओं के मिलने के स्थानों पर भी रही। युवक-युवतियों की फतहसागर की पाल पर भी काफी भीड़ रही। राजीव गांधी उद्यान, दूध तलाई के अलावा कई युवा इन झमेलों से दूर रहने के लिए अपने दोस्तों के साथ शहर से 10-15 किमी. दूर रिसॉर्ट पर भी पहुंचे।
उधर बजरंग सेना मेवाड़ के संस्थापक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि भारत की गौरवमयी संस्कृति को जीवित रखने के लिए सेना के कार्यकर्ता फतहसागर, मोतीमगरी, सुखाडिय़ा सर्कल, राजीव गांधी पार्क, दूध तलाई आदि क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ जाकर दम्पत्तियों, प्रेमी—प्रेमिकाओं को संस्कृति के अनुरूप ढोला मारू के मर्यादित एवं पवित्र प्रेम से सीख लेने को कहा।
महामंत्री घनश्यामसिंह भीण्डर ने इन दम्पत्तियों का मुंह मीठा कर हाथ में ढोला मारू के प्यार का प्रतीक मोली बंधवाकर तथा एक दूसरे से तिलक करवाया तथा साथ ही बताया कि ढोला मारू दिवस प्रेम की अभिव्यक्ति का दिवस है तथा इसका सार्वजनिक प्रदर्शन न हो। इस अवसर पर इन्द्रलाल मेनारिया, शंकरलाल माली, जितेन्द्र भोई, महेन्द्र सिंह चौहान सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।