सीआईआई ने दिया नवाचार पर्यावरण परियोजना के लिए चन्देरिया इकाई को सम्मान
udaipur. वेदान्ता समूह की कम्पनी हिन्दुस्तान जिंक के चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर की ऑस्मेल्ट लेड स्मेल्टर को सोहराब गोदरेज ग्रीन बिजनेस सेन्टर हैदराबाद में आयोजित एक समारोह में सीआईआई एन्वायरन्मेन्टल बेस्ट प्रेक्टिसेस अवार्ड 2012 से सम्मानित किया गया।
सीआईआई के वार्षिक राष्ट्रीय पुरस्कारों में चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर इकाई को प्रदूषण की रोकथाम, अपशिष्टक प्रबंधन, सामग्री सरंक्षण एवं रिसाईक्लिंग के क्षेत्र में वर्ष 2011 में उत्कृष्ट निष्पादन के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस श्रेणी में 100 से अधिक औद्योगिक संगठनो के 300 से अधिक परियोजनाओं में से 27 परियोजनाओं को इस पुरस्कार के लिए सूचीबद्ध किया गया।
प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर के लोकेशन हेड सी. एस. आर. मेहता ने कहा कि यह पुरस्कार हिन्दुस्तान जिंक के चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर इकाई द्वारा प्रदूषण रोकने के लिये तथा आधुनिक तकनीक एवं नवाचार समाधान के साथ—साथ स्वस्थ एवं स्वच्छ वातावारण हेतु उठाए गए प्रभावी उपायों की मान्यता है।
चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर के प्रणबेश रॉय एवं आर.पी. सिंह ने इस पुरस्कार के लिये प्रख्यात निर्णायकों के समक्ष ‘‘सल्फर डाई ऑक्साईड को पुर्नभरण करने के लिए प्रौद्योगिकी द्वारा स्थाई समाधान हेतु दृष्टिकोण’’ विषय पर नवाचार पर्यावरण परियोजना के इस पुरस्कार के लिये प्रस्तुतीकरण किया।