udaipur. कलाओं, लोक कलाओं एवं कठपुतली की ख्याति प्राप्त संस्था भारतीय लोक कला मण्डल का 60 वां स्थापना दिवस समारोह 22 से 24 फरवरी तक मनाया जाएगा। मानद सचिव रियाज तहसीन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल की स्थापना 1952 में पद्मश्री स्व.देवीलाल सामर ने लोक कलाओं, कठपुतली कलाओं एवं अन्य कलाओं के सरंक्षण प्रदान कर, कलाकारों को प्रोत्साहित करने एवं उनकी कलाओं को राष्ट्रीय-अन्तराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के उद्देश्य से की थी।
संस्था ने पिछले 60 वर्षों में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कई कीर्तिमान स्थापित किए है। यह समारोह तीन दिवसीय होगा जो कि 22 से 24 फरवरी तक मनाया जायेगा। प्रतिदिन सायं संस्था के खुले रंगमंच पर कार्यक्रम आम जनता के लिए नि:शुल्क प्रस्तुत किए जाएंगे।