udaipur. उदयपुर की यातायात व्यववस्था को लेकर वर्ष 2020 तक की आवश्यकताओं के मद्देनजर सनराईज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की ओर से प्रस्तावित सिमूलेशन मॉडल को लेकर एसोसिएट प्रोफेसर तनवीर आलम ने पीटीवी विजन और सुमोवा टेक इण्डिया के निदेशक रिषी आहूजा से बातचीत की। उल्लेखनीय है कि तनवीर ने पीटीवी विजन की ओर से नई दिल्ली में आयोजित बैठक में भाग लिया था
और उदयपुर की यातायात व्वयस्था को लेकर पीटीवी विजन के आधुनिकतम सॉफ्टवेयर के प्रारूप पर चर्चा की थी। पीटीवी विजन के उपाध्यक्ष डॉ. गेरहार्ड प्लास ने भारत-जर्मनी के सम्बन्धों पर चर्चा की।
एसो. प्रो. तनवीर ने बताया कि सुमोवा टेक इण्डिया के निदेशक आहूजा ने उदयपुर की यातायात व्यवस्था् पर सॉफ्टवेयर तैयार करने और अन्य सुविधाएं प्रदान करने में रुचि दिखाई है। इस पर शीघ्र ही तनवीर अपने प्राध्यापकों और सहयोगियों के साथ इस योजना को मूर्त रूप देने का प्रयास करेंगे।
बैठक में आईआईटी नई दिल्ली, मुम्बई, चैन्नई से विषय विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया था जिसमें दुनिया भर के विभिन्न हिस्सों में परिवहन व्यवस्था पर हो रहे शोध एवं प्रोजेक्ट्स बताए गए। पीटीवी के मार्क्स सेटोर ने शहर की सार्वजनिक आयोजना के तरीके प्रस्तुइत किए।