इनरव्हील क्लब व रोटरी क्लब उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय ओस्टियोपोरोसिस शिविर
300 रोगियों का हुआ ईलाज
udaipur. ओस्टियोपोरिसस रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग तलेसरा ने बताया कि गठिया एक लाईलाज आनुवांशिक बीमारी है जिस पर निंयत्रण संभव है लेकिन उसे जड़ से समाप्त किया जाना मश्किल है।
उन्होंने इनरव्हील क्लब व रोटरी क्लब उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान महिला विद्यालय के बीएड कॉलेज परिसर में आयोजित एक दिवसीय ओस्टियोपोरोसिस शिविर में रोगियों को जानकारी देते हुए उक्त बात कही। उन्होनें कहा कि गठिया रोग होने के अनेकों कारण होते है जिनका कई बार पता लग पाना मुश्किल होता है। बेहद सफल रहे इस शिविर में उदयपुर शहर, ग्रामीण क्षेत्रों तथा चित्तौड़ से आये 300 रोगियों ने अपने गठिया रोग का ईलाज कराया। विशेष रूप से दिल्ली से मंगायी गई मशीन से रोगियों के गठिया रोग की जांच की गई।
क्लब अध्यक्ष इन्दिरा बोर्दिया ने बताया कि शिविर में फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. कल्पेश ने रोगियों को गठिया रोग में काम आने वाले विभिन्न प्रकार व्यायाम संबंधी जानकारी दी और व्यायाम करके भी बतायें। सचिव बेला जैन ने बताया कि शिविर में राजस्थान महिला विद्यालय के बीएड कॉलेज के संस्थापक 85 वर्षीय श्यामसुन्दर पारीख ने अपना भी परीक्षण कराया। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रभा वाजपेयी,पुष्पा कोठारी,चांद मोहम्मद, मधु नाहर ने शिविर में सहयोग दिया। शिविर में करीब 15 महिला सदस्याओं सहित रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. निर्मल कुणावत, सचिव गिरीश मेहता, महावीर जैन,मुनीष गोयल,एन.सी.बंसल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।