महाराजा ग्रुप ऑफ कॉलेज में हुआ आयोजन
udaipur. महाराजा ग्रुप ऑफ कॉलेज, देबारी में दो दिवसीय जोब फेयर—2012 का आयोजन किया गया। संस्थान के चेयरमेन नगेन्द्रसिंह ने बताया कि गत 18—19 फरवरी को कॉलेज प्रांगण में न केवल महाराजा कॉलेज, बल्कि प्रदेश के कई छात्र—छात्राओं ने हिस्सा लिया तथा इस आयोजन को सफल बनाया।
सिंह ने बताया कि इस फेयर को दो हजार से अधिक छात्रों ने देखा। तकरीबन 25 से अधिक कम्पनियों ने इसमें छात्रों का इन्टरव्यू लिया तथा कुछ छात्रों को सलेक्ट भी किया।
प्रिसिंपल तरूण श्रीमाली ने बताया कि दो दिवसीय जोब—फेयर में एचसीएल, जेनपेक्टस, टेक-महिन्द्रा , आई-योगी, इंटेलनेट, एसबीआई लाइफ इंश्योआरेंस, पीसीसी केयर, मैक्सह न्यूंयार्क लाइफ इंश्योंरेंस, दक्ष ऑटो, पीवीआर सिनेमाज, बजाज सेवाश्रम, आईडीबीआई इंटेक, क्लासिक हॉस्पिटेलिटी, एचडीएफसी-सेल्स , बिरला सनलाईफ इंश्योरेंस, एक्सिस-सेल्स , आर्क-गेट, नांदी फाउण्डेशन रिलायंस सिक्यूरिटीज आदि प्रमुख कम्पनियों ने हिस्सा लिया।
संस्थान के निदेशक पी. सी. कोगटा ने बताया कि दो दिवसीय जॉब फेयर में न केवल छात्रों को अपनी योग्यता परखने का मौका मिला बल्कि उन्हें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने का सफल संदेश भी मिला। संस्थान के ही नहीं बल्कि इस जॉब—फेयर में गीताजंली, अरावली, मेवाड़ यूनिवरसिटी सहित अन्य संस्थानों से भी छात्रों ने हिस्सा लिया।