udaipur. विश्व मातृ भाषा दिवस पर राजस्था नी को संसद में मान्यता दिलाने की मांग को लेकर राजस्थानी भाषा संघर्ष समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पर धरना दिया। समिति के राजेन्द्र बारहठ ने धरना स्थल पर सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सभी जगह मातृ भाषा का उपयोग किया जा रहा है तो हम क्यों अपनी भाषा का उपयोग करने से वंचित हैं।
राजस्थानी को मान्यता दिलाने के लिए हर संघर्ष किया जाएगा। उनके नेतृत्व में बाद में प्रधानमंत्री, केन्द्रीय गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर मो. यासीन पठान को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, राजेश सिंघवी, भंवर सेठ, मेघराज तावड़, कमलेन्द्रसिंह पंवार, शिवदानसिंह जोलावास, घनश्यामसिंह भींडर सहित कई सदस्यी मौजूद थे।