udaipur. विट्टी किड्स इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को ‘चुनचुन करती आई चिडिय़ा दाल का दाना लाई चिडिय़ा’ विट्टी इन्टरनेशनल के नर्सरी छात्रों ने मोर, कबूतर, उल्लू, तोते आदि के वेश धारण कर, अपनी नृत्य शैली को पक्षीनुमा अनूठे अंदाज में प्रदर्शित किया।
नन्हें—मुन्नों ने अपनी कक्षा में संचालित विषय विशेष ‘‘पक्षी व उनकी क्रियाओं’’ को मंच पर नृत्य के माध्यम से दर्शाया। पक्षिओं की चहचहाहट व क्रियाकलापों ने सभी अभिभावकों को करतल ध्वनि करने हेतु बाध्य कर दिया। विद्यालय की निर्देशिका प्रीति सोगानी ने सभी शुभकामनाएँ दी। अंत में प्रधानाचार्या शुभा गोविल ने अपने आशीर्वचनों के रूप में विद्यार्थियों को संबोधित किया।