गणगौर नाव सवारी एवं सांस्कृतिक आयोजन होंगे आकर्षण का केन्द्र
udaipur. मेवाड समारोह 25 से 27 मार्च तक मनाया जायेगा जिसके तहत विविध आयोजन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र होंगी। मेवाड समारोह को जन-जन का समारोह बनाने के लिए व्यापक तैयारियां करने तथा सभी विभागों के दायित्व निर्वहन पर हुई बैठक में चर्चा की गई। अध्यक्षता जिला कलक्टर हेमन्त गेरा ने की।
जिला कलक्टर ने कहा कि उदयपुर में आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों को समारोह से जोडने के लिए उन्हें हवाई अड्डा, रेलवे एवं बस स्टेण्ड स्थलों पर स्वागत के साथ ही आमंत्रण पत्र पेम्पलेट के मार्फत जानकारी दी जानी चाहिये। इसमें सरकारी विभागों के साथ-साथ होटल एसोसिएशन एवं गाइड्स का भी सहयोग लेने की जरुरत बतायी।
बैठक में उप निदेशक (पर्यटन) वी. के. जैन ने समारोह की तैयारियों का ब्यौरा प्रस्तुत कर बताया कि आयोजन उदयपुर शहर के अलावा गोगुन्दा में भी होंगे। समारोहो से विदेशी-देशी पर्यटकों को जोडने के लिए प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं।
त्रिदिवसीय समारोह में 25 मार्च की शाम चार से छह बजे तक पारम्परिक गणगौर सवारी घंटाघर से शुरु होकर जगदीश चौक होती हुई बागोर की हवेली गणागौर घाट पहुंचेगी वहां रॉयल गणगौर बोट पर भव्य सवारी निकाली जायेगी, वहीं सांस्कृतिक संध्या भी होगी। 26 को शाम सात बजे से भारतीय लोक कला मंडल में भव्य सांस्कृतिक संध्या व विदेशी युगल की राजस्थानी ड्रेस प्रतियोगिता आकर्षण का केन्द्र होगी।
सहायक निदेशक दलीपसिंह राठौड ने बताया कि गणगौर सवारी के विजेताओं को पारितोषिक के प्रायोजक आर.के.मार्बल होंगे। बैठक में गणगौर की सवारी दौरान यातायात, रोशनी, सुरक्षा आदि के माकूल प्रबंधों पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर अति. जिला कलक्टर (शहर) मो. यासीन पठान, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) तेजराजसिंह, निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता सैनी, एवीवीएनएल के अधिशासी अभियन्ता पुरुषोत्तम पालीवाल, होटल एसोसिएशन पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण ने व्यवस्थाओं से अवगत कराया।