udaipur. नाथद्वारा जाने का पता पूछने के बहाने एक युवती से आभूषणों से भरा बैग छीन कर अज्ञात समाजकंटक फरार हो गए। हाथीपोल पुलिस थाने में दर्ज मामले के अनुसार हरिदासजी की मगरी निवासी रश्मि पुत्री राजकुमार गांधी (31) अपने भाई ऋषि गांधी के साथ एसबीबीजे बड़ा बाजार ब्रांच स्थित लॉकर में गहने रखने जा रही थी।
हाल ही शादी-ब्याह का सीजन होने के कारण उन्होंने लॉकर से गहने निकलवाए थे। वे निजी काम होने से घंटाघर पहुंचे। वहां से देहलीगेट आए और सब्जी खरीदी। फिर कोर्ट चौराहा से भट्टजी की बाड़ी होते हए लेविस शोरूम के बाहर पहुंचे। वहां पल्सरर पर दो युवक आए जिन्होंने नाथद्वारा जाने का रास्ता पूछा। वो उसे बता ही रहे थे तभी पीछे से एक अन्य बाइक पर युवक आया और रश्मि के हाथ से बैग छीनकर ले भागा। बताया गया कि बैग में कुंदन जड़ा सोने का 110 ग्राम का नेकलेस, 20 ग्राम की सोने की एयरिंग और करीब 20 ग्राम का सोने का पेंडेंट था। हालांकि पुलिस ने अनुमानित राशि नहीं बताई लेकिन सोने के वजन के अनुसार करीब 4 लाख रुपए और कुंदन की अतिरिक्त राशि हो सकती है।
Aadha rakh liya hoga choro ne aur aadha apne Seniors ko pahuncha diya hoga… 😉
unhi seniors ko jinka kaam actually inko pakadna hai…