udaipur.एमडीएस सीनियर सैकण्डरी स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्रों ने एक बार फिर उदयपुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में रेजोनेंस व एमडीएस विद्यालय के विद्यार्थियों का अपूर्व प्रदर्शन रहा।
संस्थान के चेयरमैन शैलेन्द्र सोमानी ने बताया कि स्कू्ल के 3 विद्यार्थियों यश गुप्ता, पलक जैन एवं प्रीतम शर्मा ने इस परीक्षा के द्वितीय व अन्तिम चरण साक्षात्कार को सफलता पूर्वक प्राप्तु करते हुए फैलोशिप प्राप्त की। यह तीनों रेजोनेन्स व एमडीएस विद्यालय द्वारा चलाये जा रहे इन्टीग्रेटेड कक्षा कार्यक्रम के नियमित विद्यार्थी हैं।
रेजोनेंस उदयपुर के सेन्टर मैनेजर विकास कौशिक ने बताया कि यश गुप्ता ने परीक्षा में आल इन्डिया में प्रथम रेंक हासिल की है। उदयपुर में ऐसी उपलब्धि पहली बार किसी विद्यार्थी को मिलना बताया गया है। उल्लेखनीय है कि 11वीं में साइंस मैथ्स के विद्यार्थी यश गुप्ता ने इस परीक्षा में भी राष्ट्रींय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
इसी क्रम में पलक जैन ने आल इन्डिया में 61 रेंक व कक्षा बारहवीं के प्रीतम शर्मा अपने अभावों को पीछे छोड़ते हुए परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने शहर, विद्यालय, शिक्षकों व परिवारजनों का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलुरू द्वारा संचालित परीक्षा का मुख्य उद्देश्य भविष्य के उन वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करना है जो सम्बन्धित क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं।
कक्षा बारहवीं के 854 विद्यार्थियों एवं कक्षा 11 वीं के 283 विद्यार्थियों का फैलोशिप के लिये चयन किया गया जिसमें यश गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 11 वीं में साइंस बायलोजी के विद्यार्थी सुजय गुप्ता ने साइंस ओलम्पियाड में परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 74 वां व राज्य स्तर पर सातवां स्थान प्राप्त किया इससे पहले सुजय गुप्ता ने युनिफाइड कौंसिल द्वारा आयोजित नेशनल लेवल साइंस टेलेन्ट सर्च एक्जामिनेशन में राष्ट्रीय स्तर पर 22 वां स्थान प्राप्त किया था।