udaipur. रेल प्रशासन द्वारा रेल बजट 2011-12 में घोषित बांद्रा टर्मिनस—उदयपुर—बांद्रा टर्मिनस (सप्ताह में तीन बार) एक्सप्रेस रेल का संचालन 17 मार्च से शुरू किया जाएगा। नई रेल सेवाओं की उद्घाटन विशेष रेल सेवा निम्नानुसार चलाई जायेगी :
गाडी संख्या 29011, बांद्रा टर्मिनस—उदयपुर रेलसेवा उद्घाटन विशेष रेल सेवा 17 मार्च को बांद्रा से 12.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 5.15 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यह उद्घाटन विशेष रेल सेवा अपने नियमित रेल सेवा के मार्ग एवं ठहराव अनुसार संचालित की जायेगी।
बांद्रा टर्मिनस—उदयपुर—बांद्रा टर्मिनस (त्रि—साप्ताहिक) सुपरफास्ट रेलसेवा का नियमित संचालन उदयपुर से 18 मार्च से प्रारम्भ किया जाएगा। इसका समय, ठहराव एवं डिब्बों की संख्या निम्न प्रकार होगी:
गाडी संख्या 22901/22902, बांद्रा टर्मिनस—उदयपुर—बांद्रा टर्मिनस (त्रि—साप्ताहिक) सुपरफास्ट एक्सप्रेस (वाया रतलाम एवं चित्तौडगढ)
गाडी संख्या 22901, बांद्रा टर्मिनस—उदयपुर (त्रि—साप्ताहिक) सुपरफास्ट रेल सेवा बांद्रा टर्मिनस से 20 मार्च से प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को 23.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 16.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22902, उदयपुर—बांद्रा टर्मिनस (त्रि—साप्ताहिक) सुपरफास्ट रेल सेवा उदयपुर से दिनांक 18 मार्च से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 21.35 बजे रवाना होकर अगले दिन को 14.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
इस रेल सेवा के दोनो दिशाओं में राणाप्रताप नगर, मावली जंक्श न, चित्तौडगढ, नीमच, मन्दसौर, जावरा, रतलाम, दाहोद, बडोदरा, भरूच, सूरत एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव होंगे।
इस गाडी में 1 सैकण्ड एसी, 2 थर्ड एसी, 7 द्वितीय शयनयान श्रेणी एवं 6 साधारण श्रेणी के डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होंगे।