नववर्ष महोत्सव की व्यापक तैयारियां
उदयपुर। नववर्ष महोत्सव की व्यापक तैयारियां 21 मार्च को पगड़ी सजाओ प्रतियोगिता में 1101 मीटर (नया रिकोर्ड) की कपड़े की पगड़ी आकर्षण का केन्द्र होगी। नववर्ष समारोह का आगाज कार्यक्रम के साथ फतहसागर की पाल पर होगा।
समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि इस बार का मुख्य आकर्षण एक बार और गिनिज बुक ऑफ रिकोर्ड दर्ज कराने की दृष्टि से एक पहल के रूप में होगा और वो इस बार 1101 मीटर की पगड़ी विशेष रूप से इस पगड़ी की सज्जा दौलत सेन करेंगे तथा इस पगड़ी को उदयपुर की जनता के लिये प्रदर्शन के लिये विधिवत् अनावरण किया जायेगा। डॉ. कुमावत ने बताया कि मेवाड़ में पगड़ी के चलन को एक बार पुन: स्थापित करने और लोगों के बीच प्रिय बनाने के दृष्टि से यह पगड़ी प्रतियोगिता और भारतीय संस्कृति एवं भारतीय परिवेश एवं भारतीय परिवेश के प्रति लोगों में जागरूकता आये इसी दृष्टि से इसका आयोजन वहाँ किया जा रहा है। कार्यक्रम में करीब 25 हजार रूपये तक के पुरस्कार रोटरी क्लब की तरफ से प्रदान किये जाएंगे। प्रतियोगिता 6 वर्ष के बच्चों से लेकर किसी भी उम्र के लोग इसमें सम्मिलित हो सकेंगे। 21 मार्च शाम को 4 से 5 बजे के बीच इच्छुक लोग पारम्परिक वेशभूषा पहनकर रजिस्ट्रेशन हेतु उपस्थित होंगे।