भीण्डर मित्र मण्डल का स्नेह मिलन
उदयपुर. भींडर मित्र मंडल का स्नेह मिलन समारोह 100 फीट रोड स्थित नंद वाटिका में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया तथा विशिष्ट अतिथि नगर परिषद की सभापति रजनी डांगी, मित्र मंडल के परम संरक्षक नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक डॉ. कैलाश मानव, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट व समाजसेवी तथा उपाध्यक्ष कुबेरसिंह चावड़ा, हाजी दाउद हुसैन थे।
इस अवसर पर शहर विधायक कटारिया ने कहा कि मित्र मण्डलों के शहर के सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर इसके सर्वांगीर्ण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। मित्र मंडल के सदस्य शहर के विभिन्न मुद्दों पर भी सक्रिय भागीदारी करें। स्वागत उद्बोधन व मित्र मंडल का परिचय देते हुए अध्यक्ष किरण नागौरी ने बताया कि मित्र मंडल की ओर से निर्धन और असहाय लोगों के लिए एक बैंक बनाया जाएगा व शिक्षा और स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के माध्यम भींडर के आसपास के गांवों में एलोपैथी और फिजियोथैरेपी के शिविर लगा कर शिविरों में निशुल्क इलाज के साथ दवाओं का वितरण भी मंडल की ओर से किया जाएगा।
कार्यक्रम में अतिथियों ने मित्र मंडल की टेलीफोन निदेशिका का भी विमोचन किया। इसमें मित्र मंडल संबंधी प्रमुख जानकारियां जुटाई गईं हैं। कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं तथा विभिन्न खेल गतिविधियों मेें हिस्सा लिया। अतिथियों ने स्पर्धाओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव गुलाब सेन ने किया। इस अवसर पर प्रशांत सिंघल, वंदना अग्रवाल, प्रकाश सिंघवी, मांगीलाल नागौरी, महावीर वया, ओम अग्रवाल, करण लिखमावत ने भी विचार व्यक्त किए।