बुधवार को भी बंद रहेंगे बाजार
उदयपुर। आम बजट में सोने पर आयात शुल्क बढ़ाने और कर में वृद्धि के विरोध में सर्राफा व्यवसायियों का चौथे दिन बंद मंगलवार को भी जारी रहा। पहले तीन दिन का बंद घोषित किया गया था लेकिन फिर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर इसे दो दिन और बढ़ा दिया गया।
बुधवार को भी सर्राफा व्यवसायी अपना व्यवसाय बंद रखेंगे। व्यवसायियों ने आज रैली निकालकर व्यापारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। लखारा चौक, झीनीरेत गली स्थित दुकानें भी आज बंद कराई गई। मानव शृंखला बनाकर भी विरोध जताया गया। बुधवार को वित्तमंत्री का पुतला फूंकने का निर्णय किया गया।
कई व्यवसायी बाहर से दुकान बंद कर अंदर अपना काम कर रहे थे। एसोसिएशन के पदाधिकारियों को पता लगने पर उन्होंहने ग्राहकों को बाहर निकालकर उक्त दुकानें बंद करवा दी। घंटाघर पर रैली के बाद हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने अगर जल्दी ही इस दिशा में सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो आंदोलन उग्र किया जाएगा।