श्री महावीर युवा मंच संस्थान के तत्वावधान में फतह स्कूल मैदान पर होगा कार्यक्रम
उदयपुर। श्री महावीर युवा मंच संस्थान एवं सामूहिक विवाह समारोह समिति के तत्वावधान में महावीर जयंती पर 5 अप्रेल को सकल जैन समाज के एक लाख सदस्यों का स्वामी वात्सल्य एवं 13वां सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन फतह स्कूल प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। समारोह की व्यापक तैयारियां जारी हैं।
संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि लीप ईयर होने के कारण इस वर्ष सकल जैन समाज के एक लाख सदस्यों का महाकुंभ होगा। इसी महाकुंभ में 13वां सामूहिक विवाह समारोह भी होगा, जिसमें 35 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। विवाह समारोह के लिए गठित समितियां अपने-अपने कार्य को पूर्ण करने के लिए युद्ध स्तर पर लगे हुए है। शहर ही नहीं आसपास के गांवों में भी विवाह समारोह एवं महाकुंभ का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है। महाकुंभ एवं सामूहिक विवाह को लेकर सकल जैन समाज में उत्साह का वातावरण बना हुआ है।
फत्तावत ने बताया कि 13वें सामूहिक विवाह समारोह की बारात नगर परिषद प्रांगण से प्रात: 9 बजे रवाना होगी जो विभिन्न मार्गों से होते हुए फतह स्कूल मैदान पर पहुंचेगी, जहां पर दूल्हों द्वारा सामूहिक तोरण की रस्म के साथ विवाह समारोह का आगाज होगा और जैन विधि-विधान के अनुसार सभी जोड़ों का सामूहिक विवाह की रस्म सम्पन्न होगी। विवाह समारोह एवं स्वामी वात्सल्य के दौरान आयोजित समारोह के प्रेरणा पाथेय एवं आशीर्वचन नगर विधायक गुलाबचंद कटारिया, मुख्य अतिथि बैंगलोर प्रवासी समाज रत्न मूलचंद नाहर, समारोह के अध्यक्ष आदर्श क्रेडिट सहकारी बैंक लि. के प्रबंध निदेशक मुकेश मोदी होंगे, ध्वजारोहणकर्ता नाथद्वारा निवासी मुम्बई प्रवासी समाजेसवी शंकरलाल पोरवाल एवं सम्मानीय अतिथि जिला प्रमुख मधु मेहता एवं सभापति रजनी डांगी होगी। सामूहिक विवाह में बाहर से आने वाले विवाह परिवारों की आवास व्यवस्था रामचंद्र चम्पालाल धर्मशाला में की गई है। संस्थान के अध्यक्ष श्याम नागौरी ने बताया कि इस भव्य समारोह में अलंकरण 2012 में समाजसेवी किरणमल सावनसुखा को समाज भूषण अलंकरण, उदयपुर के मांगीलाल लूणावत को समाज गौरव, मुंबई प्रवासी सूर्यप्रकाश चंद्रप्रकाश मादरेचा को समाज रत्न, उदयपुर के निर्मल मालवी को युवा गौरव अलंकरण और नाई उदयपुर प्रवासी जीवन सिंह-श्रीमती लीला देवी मेहता को तपोनिधि दम्पती के अलंकरण से अतिथियों द्वारा अलंकृत किया जाएगा। महामंत्री चंद्रप्रकाश चोरडिय़ा ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह समिति के मुख्य संरक्षक नाकोड़ा ज्योतिष संस्थान के संस्थापक ज्योतिषाचार्य कान्तिलाल जैन को और स्वागताध्यक्ष विरेंद्र डांगी को बनाया गया है। मुख्य संरक्षक के निर्देशन में संरक्षक दिलीप सुराणा, अध्यक्ष श्याम नागौरी, उपाध्यक्ष टीनू मांडावत, लोकेश कोठारी, महामंत्री चंद्रप्रकाश चोरडिय़ा, कोषाध्यक्ष कीर्ति जैन, मंत्री मनोहर चित्तौड़ा, कुलदीप लोढ़ा, संगठन मंत्री अशोक कोठारी, सांस्कृतिक मंत्री रवि मांडावत, प्रचार संयोजक संजय खाब्या, अनिल नाहर, अभय धींग, बसंतीलाल कोठीफोड़ा, चंद्रशेखर चित्तौउ़ा, दिलीप मांडोत, गुणवंत वागरेचा, कल्पना बोहरा, नरेंद्र पोरवाल, नरेश गडिय़ा, नीतिन लोढ़ा, प्रदीप पोरवाल, राजकुमार गन्ना, रवि नाहर, रमेश दोशी, संजय भंडारी, विजय सिसोदिया, विरेंद्र भंडारी, विनोद पारीवाला और महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा आशा कोठारी एवं मंत्री विजयलक्ष्मी गलुंडिया के नेतृत्व में सभी टीमें अपने-अपने कार्य को मूर्त रूप देने में जुटी हैं।