उदयपुर। सिटी पैलेस परिसर के सभा शिरोमणी के दरीखाने में मंगलवार से शुरू हुई पांच दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी के चौथे दिन शुक्रवार को देशी-विदेशी सैलानियों सहित स्थानीय पुस्तक प्रेमियों ने उदयपुर एवं मेवाड़ के इतिहास से भरपूर पुस्तकों को सराहा। पुस्तक प्रदर्शनी का समापन शनिवार को होगा।
महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के उपसचिव प्रशासन भूपेन्द्रसिंह आऊवा ने बताया कि महाराणा मेवाड़ हिस्टोरिकल पब्लिकेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित इस प्रदर्शनी में राजस्थान का इतिहास, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप, भक्तिमती मीरा, कला एवं संस्कृति, धर्म, हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य के अलावा खेल एवं अन्य युवा रूचि के विषय संबंधित पुस्तकें प्रदर्शित की गई है। शुक्रवार को खासतौर से पंडित गौरीशंकर हीराचन्द ओझा की रचना उदयपुर राज्य का इतिहास को लेकर प्रकाशित पुस्तक की पुस्तकप्रेमियों ने मांग की। पुस्तक में उदयपुर राज्य का नाम, पर्वत श्रेणियां, नदी-नाले, झीलें, जलवायु, जातियां, पोशाक, भाषा, छावनियां, शिक्षा, अस्पताल, सिक्के, एकलिंगजी, श्रीनाथजी, कांकरोली, देलवाड़ा, उदयपुर का राजवंश एवं संग्राम से संबंधित बेहद बारीकियों से जानकारी दी गई है। इसके साथ ही कविराज श्यामलदास जी दधवाडिय़ा की सुप्रसिद्ध रचना वीर विनोद भी काफी सराही गई।
प्रदर्शनी सिटी पैलेस म्यूजियम में सभा शिरोमणि का दरीखाना में प्रात: 10 बजे से सायं 4.30 बजे तक चलेगी। इस प्रदर्शनी में पुस्तकप्रेमियों का प्रवेश जगदीश मंदिर रोड़ की तरफ बनी बड़ी पोल से होगा। प्रदर्शनी का समापन शनिवार को होगा।