उदयपुर। केन्द्र सरकार के आम बजट में सोने पर आयात शुल्क बढ़ाने और कर वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर ऑल इंडिया जेम्स एवं ज्वेलरी ट्रेड फैडरेशन के आह्वान पर सर्राफा व्यवसायियों ने अनिश्तिचकालीन दुकानें बंद रखीं। फिर रैली निकालकर आक्रोश जताते हुए सांसद को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी देते हुए शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर प्रदर्शन तेज करने की बात कही।
सुबह घंटाघर पर सर्राफा व्यवसायियों की बैठक हुई जिसमें सभी ने केन्द्र सरकार के रवैये पर आक्रोश जताया। रैली मोचीवाड़ा, भड़भूजा घाटी, मण्डी, लखारा चौक, झीनीरेत गली, सिंधी बाजार, बड़ा बाजार होते हुए वापस घंटाघर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। रैली का नेतृत्व गणेश डागलिया, इंद्रसिंह मेहता, किरणचंद्र लसोड़, महावीर सिंघटवाडि़या आदि कर रहे थे। सभा के बाद सभी व्यवसायी वाहन रैली के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे जहां वित्तंमंत्री के नाम सांसद को ज्ञापन दिया। मेहता ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे घंटाघर पर बैठक होगी। इसके बाद सरकार की ओर से सकारात्मतक परिणाम नहीं मिलने पर मंगलवार को संभाग स्तर पर रैली निकाली जाएगी। इसमें संभाग भर के सर्राफा व्यवसायी भाग लेंगे। कलक्ट्रेट का घेराव भी किया जाएगा।