गांधी शिल्प बाजार-2012 मेला सम्पन्न, बिक्री पहुंची 53 लाख
उदयपुर। रूडा द्वारा टाऊनहॉल में आयोजित दस दिवसीय क्राफ्ट गांधी शिल्प बाजार के अंतिम दिन आज रविवार होने के कारण मेले में काफी भीड़ रही। दस दिवसीय मेले के अंतिम दिन जबरदस्त बिक्री के चलते दस्तकारों को चेहरे खिल उठे। मेले की बिक्री 53 लाख पहुंच गयी।
रूडा के दिनेश सेठी ने बताया कि दस दिवसीय मेले में सहारनपुर का फर्नीचर,बगरू प्रिन्ट्स, जयपुर के कंगन व चुडिय़ां, कलकत्ता की साडिय़ंा,खुरजा की पेाटरी, चन्देरी साडिय़ां सहित अनेक स्टालो पर अंतिम दिन जोरदार भीड़ देखने को मिली। जिसके चलते मेले की बिक्री ने 53 लाख का आंकड़ा पार कर लिया।
रूडा के सहायक निदेशक बी.एल.मीणा ने मेले में लगायी गयी श्रेष्ठ स्टॉलो के दस्तकारों टाई एण्ड डाई जोधपुरी बंधेज के लिये नजीर मोहम्मद,भागलपुरी सिल्क के लिये सबीला यासमीन, तथा गुजरात की नेल पेन्टिग के लिये कमल को पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया।