उदयपुर। जिला प्रमुख मधु मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चलाई गई विभिन्न योजनाओं का महिलाओं को अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिए महिलाओं को आगे आना होगा। वे यहां कांग्रेस के महिला सहायता प्रकोष्ठ के शहर एवं देहात में अध्यक्षों के मनोनयन पर आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रही थीं।
इस अवसर पर देहात महिला कांग्रेस अध्य क्ष कामिनी गुर्जर, अजा-जजा आयोग के उपाध्यंक्ष दिनेश तरवाड़ी ने प्रकोष्ठ की शहर जिलाध्यक्ष रीना यदुवंशी एवं देहात जिलाध्यक्ष रेखा कालबेलिया का शॉल ओढ़ाकर स्वासगत किया। कालबेलिया कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष किशननाथ कालबेलिया के नेतृत्व में तरवाड़ी को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। तरवाड़ी ने समाज की महिलाओं से बातचीत की। समाज की मुख्य मांगों में बीपीएल आवास योजना में पट्टे दिलवाना, श्मशान भूमि आवंटन, प्रत्येक जिला स्तर पर छात्रावास निर्माण आदि प्रमुख थीं। संचालन जगदीशनाथ रावल ने किया।