कलक्टर के निर्देश पर हुई कार्यवाही
उदयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में नकल कराने के प्रकरण में डूंगरपुर जिला कलक्टर पूनम के निर्देशों पर डूंगरपुर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय साबली में केन्द्राधीक्षक सहित एक विषयाध्यापक व पुस्तकालयाध्यक्ष को एपीओ कर दिया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) हरिप्रकाश डेण्डोर ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में नकल की प्रवृत्ति को रोकने के लिए गठित फ्लाईंग द्वारा केन्द्र पर गणित विषय की परीक्षा दौरान नकल कराने की गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर जिला कलक्टर ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय साबली के केन्द्राधीक्षक व प्रधानाध्यापक विमलप्रकाश जैन, गणित विषयाध्यापक विजय कुमार जोशी तथा पुस्तकालयाध्यक्ष लेखराज के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे। कलक्टर के निर्देशों की अनुपालना में तीनों को केन्द्र से हटाकर एपीओ करते हुए केन्द्राधीक्षक विमलप्रकाश जैन को आयुक्तालय, गणित विषयाध्यापक विमलप्रकाश जैन को माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय तथा पुस्तकालयाध्यक्ष लेखराज को माध्यमिक शिक्षा विभाग कार्यालय में उपस्थिति देने के लिए कार्यमुक्त किया गया है।