रैली निकाली, हनुमान चालीसा का पाठ
उदयपुर। उदयपुर के सभी शक्ति पीठ एवं मंदिरो पर रामनवमी के उपलक्ष्य में विशेष पुजा अर्चना के साथ अनुष्ठान किए गए। पुलिस एवं प्रशासन द्वारा श्रृद्धालुओं के लिए मंदिरों पर माकूल प्रबन्ध किए गए। विभिन्न धर्म समुदायों द्वारा भक्तों के लिए जलपान की व्यवस्थाएं की गई।
रविवार होने की वजह से सुबह से ही समस्त मंदिरो व शक्तिपीठों पर श्रृद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इसे पूर्व बजरंग मेंवाड़ सेना की ओर से रामनवमी पर रैली निकाली गयी। रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई टाउनहॉल पहुँची जहाँ सुखाड़िया रंगमंच पर सांस्कृंतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इधर हनुमान मंदिरों पर अखण्ड सुन्दर पाठ किए गए। फतह हाई स्कूल के सामने स्थित हनुमान मंदिर पर जीवन प्रबंधन समूह के तत्वावधान में रामनवमी पर हनुमान महापाठ का आयोजन किया गया जिसमें एक ही दिन एक ही समय हनुमान चालिसा के सवा करोड़ महापाठ किए गए। कार्यक्रम में हनुमानजी और हमारा व्यावसायिक जीवन विषय पर प्रोजेक्शन टीवी पर सजीव व्याख्यान का प्रसारण किया गया।
फोटो : रवि मल्हौत्रा