दूरसंचार क्रांति में नया अध्याय
उदयपुर। एशिया और अफ्रीका के 20 देशों में कार्यरत अग्रणी वैश्विक दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने भारत की दूरसंचार क्रांति में एक नए अध्याय की शुरूआत करते हुए आज कोलकाता में भारत की पहली 4 जी सेवा लांच की। एयरटेल ने यह सेवा, टीडी-एलटीई पर आधारित एक उत्कृष्ट आधुनिक नेटवर्क के माध्यम से की।
इस तरह से भारत, इस उत्कृष्ट आधुनिक तकनीक को वाणिज्यिक रूप से लागू करने वाले प्रथम देशों में शामिल हो गया है। इस लांच के साथ भारत ने खुद को विश्व के कुछ सबसे आधुनिक दूरसंचार बाजारों में शामिल कर लिया और देश के दूरसंचार क्षेत्र की सफलता के मार्ग में एक नए अध्याय की शुरूआत हुई। एयरटेल का 4 जी (टीडी-एलटीई) नेटवर्क लांच संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने किया गया। इस लॉन्च के साथ ब्रॉडबैंड सेवाओं के लाभप्रद दोहन द्वारा समतापूर्ण और समावेशी त्वरित आर्थिक संवृद्धि के नए चरण की शुरूआत हुई, जैसा कि संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री द्वारा राष्ट्रीय दूरसंचार नीति के प्रारूप में परिकल्पित भी किया गया है। इस अवसर पर भारती एयरटेल के चेयरमैन तथा मैनेजिंग डॉयरेक्टर सुनील भारती मित्तल ने कहा कि यह लांच भारत और एयरटेल के लिए एक उल्लेखनीय कीर्तिमान है। बीते 15 वर्षों में एयरटेल, भारत में दूरसंचार क्रांति के अग्रणी मोर्चे पर रहे हैं और भारत में वैश्विक मानकों के अनुरूप तकनीकी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उत्कृष्ट आधुनिक टीडी-एलटीई प्रस्तुत करते हुए भारत में 4 जी सेवाओं हेतु तकनीकी मानक स्थापित करके अपनी अग्रणी स्थिति साबित करते हुए हम हर्षित हैं। इस लांच को संभव बनाने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के सहयोग और समर्थन के लिए उन्हों ने आभार जताया। रिच कंटेंट प्रस्तुत करने के अलावा एयरटेल 4जी, हाई डेफिनिशन (एचडी) वीडियो स्ट्रीमिंग, मल्टीपल चैटिंग, फोटो आदि की तुरंत अपलोडिंग और अन्य अनेक सुविधाओं तक बेहद तेज गति दिलाता है। डिजीटल अंतराल को दूर करने, और ई-गवर्नेंस, ई-हेल्थ और ई-एजुकेशन सेवाओं की पहुंच बढ़ाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक संवृद्धि में योगदान करने में भी यह मददगार होगा।
इसके 999 रुपए में 6 जीबी डाटा डाउनलोड से शुरू होकर तीन टैरिफ़ प्लांन हैं लेकिन इसके लिए जो डोंगल लेना पड़ेगा उसका दाम 7,999 रुपए है। 3जी के डोंगल 2500 रूपए से कम में मिल जाते हैं। 1399 रूपए में नौ जीबी डाटा और 1999 रुपए में 18 जीबी डाटा डाउनलोड का प्लान है।