डूंगरपुर के बाबा की बार में नाव दुखांतिका, 7 बच्चों की मृत्यु
उदयपुर। डूंगरपुर के चीतरी थाना क्षेत्र स्थित बाबा की बार बांध क्षेत्र में मंगलवार को नाव डूबने से करीब 18 बच्चों की मृत्यु हो गई वहीं 11 ने तैरकर जान बचाई। बताया गया कि शवों को निकालने के लिए उदयपुर से भी गोताखोर भेजे गए।
जानकारी के अनुसार बच्चों को ईंट-भट्टों पर काम करने के लिए ले जाया जा रहा था। सांसद ताराचंद भगोरा भी मौके पर पहुंचे। उधर मौके पर उदयपुर संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक गोविन्द गुप्ता, डूंगरपुर जिला कलक्टपर पूनम आदि भी घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली। जिला कलक्टर पूनम ने बाबा की बार नाव दुखांतिका में मृतकों के परिजनों को मुख्यअमंत्री सहायता कोष से बीस-बीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की। जिला कलक्टर ने इस आकस्मिक दुर्घटना में सात मृतकों के परिजनों को राहत प्रदान करने के लिए मौके पर ही सहायता राशि स्वीकृत की। इधर उदयपुर में भी इस घटना के मद्देनजर बाल श्रमिकों को पकड़ा गया।