प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान
उदयपुर। संविधान निर्माता एंव भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 122 वीं जयंती शनिवार को समता मूलक समाज की स्थापना एंव गैर बराबरी के विरूद्ध संघर्ष के संकल्प के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई गई। शहर के विभिन्न इलाकों में प्रभात फेरियां निकाली गई जो बाद में अंबेडकर चौराहे पर जाकर जूलूस में शामिल हुई। इसके अलावा दलित वर्ग के प्रतिभावन छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह, संगोष्ठी के आयोजन हुए।
डॉ. अंबेडकर जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि प्रात: सभी दलित कॉलोनियों में प्रभात फेरियां निकाली गई जो अलग-अलग इलाकों से होते हुए अंबेडकर चौराहा पहुँची जहां से वह जूलूस में शामिल हो गई। जूलूस शहर के टाऊन हॉल, बापूबाजार, सूरजपोल आदि इलाकों से होते हुये पुन: अबेड़कर सर्किल पर पहुँच कर मुय समारोह में परिवर्तित हो गया। मुख्य समारोह में दोनों प्रमुख दलों के वर्तमान व पूर्व मन्त्री, जिला प्रमुख, सभापति, पार्षदों और जनप्रतिनिधियों ने डॉ. अंबेडकर को अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित किये तथा उनके द्वारा प्रदत्त अधिकारों से समान जीने का सकंल्प लिया। समारोह में अतिथिगणों ने दलित वर्ग के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। शाम को दलित लोगों ने घरों के बाहर दीप प्रज्वलित किए।