उदयपुर। उदयपुर जिले को पेयजल मुहैया कराने के लिये लाई गई देवास परियोजना के तहत मादड़ी लिंक टनल में हुई दुर्घटना में मृतकों की संख्याे 3 हो गई जबकि 9 घायलों का उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में इलाज चल रहा है, जहां अधिकतर की हालत गंभीर है। इस बीच भारतीय जनता मजदूर महासंघ ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख तथा घायलों को 1-1 लाख का मुआवजा देने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि उदयपुर के मादडी टनल में उतरते वक्त क्षमता से अधिक श्रमिकों के ट्राली मंइ बैठने से ट्राली गिरकर टनल में जा गिरी जिससे दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 श्रमिक गंभीर घायल हो गये थे। जिन्हें उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। घायलों में से आज एक श्रमिक की मौत चिकित्सालय में इलाज के दौरान हो गई । जिला प्रशासन ने हादसे में मारे गये श्रमिकों के परिजनों को 20-20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है।
भारतीय जनता मजदूर महासंघ के नेताओं ने कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख तथा घायलों को एक-एक लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की।