उदयपुर। जीवन रक्षक चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से वर्ष 2012 का षष्ठम स्व. केशरीलाल बोर्दिया स्मृति सम्मा्न गुजरात के देसाई दंपती को दिया जाएगा। समारोह 28 अप्रेल शाम 6 बजे विद्या भवन ऑडिटोरियम में होगा।
वर्ष 2012 का स्मृति सम्मान दक्षिणी गुजरात के आदिवासी अंचल में स्व-प्रेरणा से सेवा कार्य में लिप्त गुजरात के रूरल सेवा जगडिया के संस्थापक डॉ. अनिल देसाई व डॉ. लता देसाई को प्रदान किया जायेगा। सम्मान के अन्तर्गत शाल, प्रशस्ति-पत्र एवं एक लाख पचास हजार रुपये नकद दिया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता जस्टिस राजेश बालिया, मुख्य न्यायाधीश बिहार हाईकोर्ट, पटना एवं अध्यक्ष, राजस्थान ह्यूमन राईट कमीशन, जयपुर प्रदान करेंगे।
इससे पूर्व बोर्दिया सम्मान से गांधीवादी नारायण भाई देसाई, डॉ. मंदाकिनी एवं डा. प्रकाश आम्टे महाराष्ट्र, साहित्यकार महाश्वे ता देवी, गांधीवादी उमाशंकर त्रिपाठी तथा सामाजिक चिन्तक डॉ. बी.डी. शर्मा को भी इस सम्मान से नवाजा जा चुका है।