एलएमटीटी के एसटीसी विद्यार्थियों ने की पहल
उदयपुर. जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संगठक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षक महाविद्यालय के एसटीसी विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर में पक्षियों के लिए 100 से अधिक परिंडे बांधे तथा दाना पानी के लिए आवश्यक ट्रे भी बांधी।
छात्र-छात्राओं ने यह कार्य अधिष्ठाता डॉ. शशि चित्तौड़ा तथा एसटीसी प्रभारी डॉ. कमला जैन के निर्देशन में पूरा किया। प्रार्थना सभा के बाद सभी विद्यार्थियों ने एकजुट होकर परिसर में ऐसे स्थानों का चयन किया, जहां पक्षियों की आवाजाही अधिक रहती है। इन स्थानों का चयन कर वहां परिंडे बांधे गए। परिंडों को रस्सी के माध्यम से सुव्यवस्थित ढंग से बांधा गया तथा दाना के लिए ट्रे भी साथ ही बांधी गई। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद बनाए गए विद्यार्थियों के दल को जिम्मा दिया गया है कि वे हर रोज इन परिंडों और ट्रे में दाना पानी की व्यवस्था करेंगे।