सालवी समाज का सामूहिक विवाह आयोजन
उदयपुर। जिले भर में आखा तीज की धूम रही। मंगलवार को अक्षय तृतीया के अबूझ सावों पर टाउनहॉल में सालवी समाज के सामूहिक विवाह समारोह में 13 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। शहर की वाटिकाओं में भी शहनाईयां गूंजती रहीं। न सिर्फ शहर में बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी विवाह समारोहों की धूम मची थी। बिंदोलियां निकालने का क्रम देर रात तक जारी रहा। बसों में ग्रामीणों की खासी भीड़ रही। बसें यात्रियों से लदी हुई दिखीं। बंधुआ मुक्ति मोर्चा की ओर से प्रशासन को बाल विवाह की शिकायत भी की गई।
बताया गया कि डबोक के गांव वका की मगरी तथा साकरोदा के छोटा गुड़ा में गायरी परिवार में बाल विवाह की शिकायत की गई। सालवी समाज के सामूहिक विवाह आयोजन के तहत सुबह बैंडबाजे के साथ शोभायात्रा निकली। दूल्हेस घोड़ों पर सवार थे। शोभायात्रा सूरजपोल के सत्यथनारायण भगवान मंदिर से शुरू हुई जो विभिन्नम मार्गों से होती हुई टाउनहॉल पहुंची। दूल्होंर ने तोरण की रस्म अदा की। मंगलवार को विवाह समारोहों की इतनी अधिकता थी कि लोगों को किसके यहां जाएं और किसके यहां नहीं, इस पर भी काफी विचार करना पड़ा।