उदयपुर। के. जी. गट्टानी फाउण्डेशन द्वारा 1 मई से ओरियंटल पैलेस में आयोजित की जाने वाली सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा हेतु गोवत्स राधाकृष्ण महाराज एक मई को जोधपुर से वायुयान द्वारा दोपहर ढ़ाई बजे डबोक हवाई अड्डे पर पहुचेंगे, जहां उनका गट्टानी परिवार सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा।
फाउण्डेशन के संस्थापक के. जी. गट्टानी ने बताया कि महाराज के भव्य स्वागत के लिये हवाई अड्डे से सुभाषनगर स्थित पाठेश्वर मंदिर तक विभिन्न स्वागत द्वार लगाए जाएंगे। बीच राह में उनका फूलों से विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया जायेगा। इसी दिन शाम 4 बजे से पाठेश्वर मंदिर से एक कलश यात्रा निकाली जायेगी जो सुभाषनगर के अन्दरूनी इलाकों से होती हुई कथा स्थल कृष्णधाम पहुचेगी।
उन्होनें बताया कि महाराज को प्रतिदिन 11 व्यक्ति मालाओं से स्वागत करेंगे जिसमें जनप्रतिनिधि व सामाजिक संगठन के लोग सम्मिलित होंगे। कृष्णधाम के निर्माण की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।