मंदिर विकास व शिक्षा पर होगा खर्च, सरूपरिया का सम्मान
उदयपुर। निकटवर्ती झाड़ोल तहसील की ग्राम पंचायत माकड़ादेव के गांव सेलाना में स्थित भीलोड़ी माता मंदिर का आज भंडारा खोला गया। भीलोड़ी माता कुलदेवी सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष समाजसेवी मनोहरलाल सरूपरिया ने बताया कि गुरुवार को भीलोड़ी माता का भंडारा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. ब्रिजमोहन गोयल के नेतृत्व में ग्रामवासियों के समक्ष खोला गया, जिसमें 44,131 रूपए का चढ़ावा आया।
सरूपरिया ने बताया कि यह राशि भीलोड़ी माता मंदिर परिसर एवं यहां लगाए औषधि पौधों के रखरखाव, आदिवासी बालिकाओं की शिक्षा एवं सेलाना गांव के मुख्य द्वार का निर्माण कराया जाएगा। गुरुवार को मंदिर परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सरपंच होमी बाई ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच लक्ष्मीलाल थे। बैठक में सरूपरिया को मेवाड़ी पगड़ी, माला एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
पूर्व सरपंच लक्ष्मीलाल ने कहा कि सरूपरिया दम्पति ने यहां मंदिर बनाकर जो नशा मुक्ति का संदेश दिया है उसका लाभ गांव की जनता को मिलने लगा है। इस क्षेत्र में कोई भी हथकड़ी शराब नहीं बनाते है और शराब का सेवन नहीं के बराबर हो रहा है। ये सब भीलोड़ी माता की कृपा का परिणाम है। इस अवसर धर्मचंद पुजारी, सरदारमल, नारायण गमार, लक्ष्मण गमार, जवान सिंह गरासिया आदि मौजूद थे। इस मौके पर भीलोड़ी माता मेले के सफल बनाने में योगदान देने वाले पांच मौतबिरों को मेवाड़ी पगड़ी धारण करा कर सम्मानित किया गया। समारोह में मौजूद जनसमूह में प्रसाद का वितरण किया गया।