उदयपुर। विश्व प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर की श्रृंखला के तहत उदयपुर में भी पहली बार रविवार को टाउनहॉल में भक्ति संध्या ‘हरे कृष्ण लीला महोत्सव’ का आयोजन किया गया। शाम 7 बजे कृष्णॉ भक्तों सहित अन्य श्रद्धालुओं का उमड़ना शुरू हुआ जो देर तक जारी था। पांडाल पूरी तरह भर चुका था।
महोत्सव में उज्जैन, नई दिल्लीं, जयपुर, जोधपुर, वृंदावन आदि से आए भजन गायकों और कृष्ण भक्तों ने इतनी मधुर प्रस्तुतियां दी कि पांडाल में मौजूद श्रद्धालु झूम उठे और थिरकने को मजबूर हो गए। आयोजकों में से भरत जैन ने बताया कि इस्कॉन के अब तक विश्व में करीब 108 मंदिरों का निर्माण हो चुका है। मंदिरों की इस विश्व प्रसिद्ध श्रृंखला में अब उदयपुर का भी नाम जुड़ जाएगा। यहां भी इस्कॉन मंदिर की स्थापना के प्रयास किए जा रहे हैं। अतिथियों के रूप में नई दिल्ली इस्कॉंन मंदिर के अध्यक्ष सार्वभौम प्रभु यहां मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इस्कॉन का अर्थ (international society for Krishna consciousness) है।