उदयपुर। थैलेसीमिया दिवस पर मंगलवार को सरल ब्लवड बैंक में लच्छीराम हंजाबाई सुखलेचा चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जनजागृति के लिए रक्तदान एवं देहदान शिविर सुबह 8 बजे शुरू हुआ। ट्रस्ट सचिव सीए गौतम सुखलेचा ने अतिथियों का स्वागत कर ट्रस्ट की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
सुखलेचा ने बताया कि लच्छीराम सुखलेचा की दूसरी पुण्यतिथि पर 37 व्यक्तियों ने रक्तदान किया व 14 व्यक्तियों ने चिकित्सकीय कारणों से रक्तदान बाद में करने का संकल्प पत्र भरा। आज थेलेसीमिया दिवस होने से रक्तदान पर सरल ब्लड बैंक के सीए श्याम सिंघवी ने रक्तदान की उपयोगिता एवं जरूरतों पर प्रकाश डाला। रक्तदाताओं को साधुवाद दिया तथा सराहना की।
संस्था की तरफ से ट्रस्टी एडवोकेट अमित तिवारी ने देह दान, अंगदान, रक्तदान एवं नेत्रदान की उपयोगिता, आवश्यकता एवं भ्रान्तियो पर प्रकाश डाला।
इसके बाद संस्था के ताराचंद, अशोक सुखलेचा एवं ब्लड बैंक के सम्यक सिंघवी ने रक्तदाताओं को ब्लड बैंक एवं सुखलेचा ट्रस्ट की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट कर रक्तदाताओं को सम्मानित किया। 32 वर्ष पहले लच्छीराम सुखलेचा ने देहदान का संकल्प कर आगाज किया था।
आज थैलीसीमिया दिवस पर सुधा सुखलेचा, अशोक सुखलेचा, अमोलक सुखलेचा, शुभम सुखलेचा, प्रदीप सुखलेचा, एडवोकेट अमित तिवारी, चन्द्र प्रकाश शाण्डिल्य, हेमा कण्ठालिया, योगेश पोखरना, जगदीश कटारिया, तरूण जैन, अजय सोनी, अवधेश वशिष्ठ, भूपेश शर्मा, संजय सोनी, गोपाल मित्तल, रवि शर्मा, सुशील कावडिया, कुलदीप राठौड, राजेश मूंदडा, विजय सिसोदिया, विरेन्द्र मारू, सुनील जैन, ध्रुव वैष्णव, प्रश भागवानी, बालमुकुन्द भट्ट, कुलदीप पारदर्शी, दीपक जैन, अनुराग जैन, हेमन्त अग्रवाल, हिमांशु चौबीसा, दलपत झाला, मोहित चौबीसा, उम्मेद कंठालिया, विप्लव विश्वास, योगेश्वर सिंह एवं जय क्रिसवानी ने रक्तदान किया।