उदयपुर। मरू पर्यावरण संरक्षण सेवा संस्थान (डेको) जोधपुर एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में वर्मी कम्पोस्ट एवं कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला का शुभारम्भ आरसीए के विस्तार निदेशालय में हुआ। ड़ॉ. एस. एल. हरसा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए चार दिवसीय कार्यशाला के बारे में जानकारी दी।
ड़ॉ. ललित मेहता ने वर्मी कम्पोस्ट एवं कचरा प्रबंधन पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. के. बी. शुक्ला ने कहा कि बच्चे प्रोजेक्ट के साथ-साथ उनका मार्गदर्शन भी करें, सिफ प्रोजेक्ट या टॉस्क देने से नहीं वरन उन पर मोनिटरिंग भी जरूरी हैं। कार्यशाला के दूसरे दौर में एक तकनीकी सत्र में वर्मी कम्पोज पर विस्तृत जानकारी दी गई।