गिर्वा पंचायत समिति में नि:शक्तजन शिविर
उदयपुर। गिर्वा पंचायत समिति में शुक्रवार को आयोजित निशक्तजन शिविर में 1154 निशक्तजनों का रजिस्ट्रेशन किया गया। हिन्दुस्तान जिंक की ओर से निशक्तजनों के लिए भोजन के 3000 पैकेट वितरित किए गए। साथ ही नारायण सेवा संस्थान द्वारा नि:शक्त व्यक्तियों को पोलियो ऑपरेशन हेतु चयन किया गया।
शिविर में 385 निशक्तजनों को प्रमाणपत्र, 65 रोडवेज पास, 49 ट्राइसाइकिल, 7 व्हीलचेयर, 8 बैसाखी, 2 श्रवण यंत्र, 3 ब्लाइण्ड स्टीक, 17 विकलांग छात्रवृत्ति आवेदन पत्र, 5 विश्वास योजना के आवेदन पत्र, 2 आस्थाकार्ड, 60 विकलांग पेंशन आवेदन पत्र, 13 स्वास्थ्य निरामया बीमा आवेदन पत्र , 4 कियोस्क वितरित किये गये। शिविर में निशक्तजनों हेतु निशुल्क फोटोकॉपी एवं फोटोग्राफी की व्यवस्था पंचायत समिति द्वारा की गई। नि:शक्तजनों के बैठने हेतु पाण्डाल, पंखे व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मांधातासिंह ने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों ने अपनी-अपनी योजनाओं से निशक्तजनों को लाभान्वित किया। शिविर में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति उदयपुर द्वारा नि:शक्तजनों को उपकरण (ट्राईसाइकिल,व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी आदि) वितरित किये गये व कृत्रिम अंग आदि के नाम लिए गए। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर हेमन्त गेरा तथा विशिष्ट अतिथि उपखण्ड अधिकारी पुष्पेन्द्रसिंह शेखावत थे। अध्यजक्षता पंचायत समिति प्रधान सुखबीर कटारा ने की।