बांसवाड़ा जिले के प्रभाशंकर पण्ड्या स्नातकोत्तर कॉलेज को ’’शिक्षा भारती पुरस्कार’’ से नवाजा
नई दिल्ली। नई दिल्ली के इंडिया हेबीटेट सेंटर में ऑल इंडिया एचीवर्स फाउण्डेशन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित एक समारोह में पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व केंद्रीय मंत्राी श्री भीष्म नारायण सिंह ने राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के प्रभाशंकर पण्ड्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय(पीएसपी), परतापुर को शिक्षा के क्षेत्रा में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए ’’शिक्षा भारती पुरस्कार’’ से सम्मानित किया गया । पीएसपी कॉलेज के प्रबंध निदेशक विशेष पण्डया और प्राचार्य डॉ. आर.सी.मंगल ने पुरस्कार ग्रहण किया। पुरस्कार में एक ट्रॉफी, स्मृति चिंह और प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
’’ग्लोबलाइजेशन इन इंडियन इण्डस्ट्रीज एण्ड वर्ल्ड पीस’’ विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन भी किया गया। इस सेमिनार में श्री भीष्मनारायण सिंह के साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व चुनाव आयुक्त श्री जी.वी.जी. कृष्णमूर्ति, झारखण्ड़ के पूर्व राज्यपाल सैयद सिम्पते रिजवी, नामिबिया के उच्चायुक्त डॉ. एस.के. सेम्युयल, रिटायर्ड मेजर वेद प्रकाश, पूर्व चीफ जस्टिस एवं पूर्व राज्यपाल श्री ओ.पी. वर्मा आदि ने भाग लिया। सेमिनार में वक्ताओं ने समस्त पुरस्कृत होने वाले व्यक्तियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रा में और बेहतर कार्य करते हुए देश के विकास में योगदान देवें।
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयुपर से सम्बद्ध पी.एस.पी. कॉलेज जनजातीय बहुल बांसवाड़ा, डूंगरपुर जिले का निजी क्षेत्रा का पहला सबसे बड़ा कॉलेज है जो कि अपनी शैक्षिक गतिविधियों और मानव विकास के कार्यक्रमों की वजह से उदयपुर संभाग में अपनी अलग पहचान रखता है।