एसी की रेट में नॉन एसी का दिया टिकट
उदयपुर। शहर के सुरजपोल थाना क्षैत्र में उदियापोल चौकी के पास स्थित राज ट्रावेल्स द्वारा एक यात्री को बेवकूफ बनाकर ए. सी. बस बताकर नॉन ए. सी. बस में टिकट काटने से उत्पन्न विवाद ने झगड़े का रूप ले लिया। जिसके चलते बस निर्धारित समय से 1 घण्टा देरी से रवाना हुई।
सूत्रों के अनुसार शोभागपुरा निवासी राजेश ने आज दिन में उदयपुर से ब्यावर जाने के लिए उदियापोल स्थित राज ट्रावेल्स से जया के नाम से ए.सी. बस का टिकट 700 रूपए में करवाया, लेकिन रात को जब 10 बजे वह जया को छोडने ट्रावेल्स ऑफिस पहुँच ए. सी. की जगह नॉन ए. सी. बस देख राज ट्रावेल्स के मालिक से बात की तो उसने यात्री से गाली-गलोच करते हुए टिकट रद्द कर पैसे वापस लौटा दिये तब वहाँ उपस्थित जया के परिजनों ने ट्रावेल्स मालिक से काफी बहसबाजी करते हुए बस को करीब आधे घण्टे से ज्यादा समय तक बस को रोके रखा। इस दौरान वहाँ उपस्थित यातायात पुलिस के जवानों ने दोनों पक्षें को समझानें का पूर्ण प्रयास किया पर स्थित को बिगड़ते देख सुरजपोल थानाधिकारी को सुचना दी। इस बीच सुरजपोल पुलिस का जाब्ता आने से पहले यातायात पुलिस,बस ड्राईवर व बस में बैठी अन्य सवारियों के समझानें पर ट्रावेल्स मालिक ने ब्यावर की 2 टिकट 500 रूपए में की तब जाकर मामला सुलझ पाया और बस रवाना हो पाई।