‘राजकीय सेवाएं आपके द्वार’ में राजसंमद जिले के ढाई लाख परिवारों का होगा सर्वे
उदयपुर। वेदांता ग्रुप की ध्वजवाहक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक राजपुरा दरीबा के सहयोग से राजसमंद जिला प्रशासन द्वारा पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप के तहत राजसमंद जिले के करीब ढाई लाख परिवारों के लिए सम्बल परियोजना के तहत ‘राजकीय सेवाएं आपके द्वार’ कार्यक्रम प्रारंभ करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर सोमवार को राजसमंद कलक्ट्रेट में हुए।
जिला कलक्टर राजसमंद एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राजसमंद की उपस्थिति में जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रुप में एमओयू पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद राजसमंद हिम्मतसिंह बारहठ एवं हिन्दुस्तान जिंक, राजपुरा दरीबा लोकेशन की ओर से लोकेशन हेड एवं उपाध्यक्ष अविनाश चंद राय ने हस्ताक्षर किये।
राजसमंद जिला कलक्टर डॉ. प्रीतम बी. यशवंत ने बताया कि परियोजना के अन्तर्गत प्रगणक प्रत्येक परिवार की सर्वे करने घर—घर दस्तक देकर आमजन से मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना, आवास योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री जीवन रक्षा कोष, मातृ एवं शिशु मृत्यु, महात्मा गांधी राष्टीय रोजगार गारंटी योजना, स्वच्छता अभियान, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभ, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास कार्यक्रम, ग्रामीण विकास एवं रोजगार, विद्यालयों में नांमाकन व ड्रोपआउट आदि के बारे में प्रत्येक परिवार से जानकारी ओएमआर शीट में एकत्र करेंगे।
इसके बाद इन आंकड़ों को कम्प्यूटर पर अपलोड कर विश्लेसषण किया जावेगा। इनसे वंचित परिवारों एव पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए पंचायत समिति एवं पंचायत मुख्यालय पर शिविर आयोजित कर लाभान्वित किया जाएगा।
कार्यक्रम में जिला परिषद राजसमंद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट, अधिशासी अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी निर्मल चित्तौड़ा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहन देवड़ा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार शर्मा, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग उषा पुरी, हिन्दुस्तान जिंक राजपुरा दरीबा के महाप्रबंधक प्रवीण जैन, सह उपाध्यक्ष सीएसआर अहमर सुल्तान, सीएसआर अधिकारी बी. एल. सुखवाल एवं एस. एन. टेलर सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।