टाउन हॉल में 19 मई को छठां श्याम संकीर्तन महोत्सव
उदयपुर। श्री श्याम मित्र मंडल ट्रस्टं की ओर से 19 मई को टाउन हॉल परिसर में विशाल व भव्य श्याम संकीर्तन महोत्सव होगा। आयोजन की तैयारियों को युद्ध स्तर पर पूरा किया जा रहा है। महोत्सव के लिए उदयपुर के टाउन हॉल परिसर में ययाम उपवन बनाया जा रहा हैं।
गुरूवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में मण्डल के ट्रस्टी अशोक काबरा व सचिव नरेश गुप्ताक ने बताया कि दिल्ली में बाबा की विभिन्न झांकियों को तैयार किया गया हैं जो गुरूवार को उदयपुर पहुंच गई हैं। पत्रकार वार्ता में बताया गया कि श्याम भजन संध्या में कोटा से ट्विंकल शर्मा,अलीगढ के विमल दीक्षित, श्री वृंदावन धाम से प्रभु पागल, चित्र विचित्र महाराज, जयपुर से निजाम एवं पार्टी बाबा के भजनों की सरिता बहाएंगे।
ट्रस्ट के सुनिल बंसल ने बताया कि महोत्सव के दौरान बाबा को 56 भोग, विशाल भण्डारे की व्यवस्था,बाबा के समक्ष प्रज्जवलित जोत में भक्तजनों द्वारा आहुतियाँ, दरबार के लिए विशेष झाँकियां, हीरे-मोती, स्वर्ण रजत आभूषण तथा कोलकाता से मंगवाए विशेष फूलों से बाबा का श्रृंगार किया जाएगा। बाबा की झाँकियों में शिव-पार्वती, राधा- कृष्ण, गणेशजी, इंद्र- इंद्राणी, चारभुजा आदि आकर्षण का केन्द्र होगी।